कविता : खुशनुमा पल
जब मित्रों का
हो साथ
बड़े-बूढों का आशीर्वाद
तो क्या बात |
भावनावों के
हर शब्द की
भीनी - भीनी
खुशबू ...
फूलों की बर्षात ।

तन्हा समझता था कभी
अब नयी उमंग
जीवन की आस जगी
कोलाहल से बंद कानो में
संगीत लहरी बज उठी ।
आपाधापी और संघर्ष
जीवन के बन गए अंग
खुशनुमा पल चुराने
छिड़ी है जंग ।
@2012 विजय मधुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आभार